पॉलिसी - 1 प्रभाग सीपीएसईज़ के प्रबंधन से संबंधित मुद्दों को देखता है जिसमें संगठनात्मक संरचना, बोर्डों की संरचना और सीपीएसईज़ को उपयुक्त अनुसूची में वर्गीकृत करना शामिल है, जिसमें भारत सरकार की रत्न योजना के अनुसार 'रत्न का दर्जा' प्रदान करना और सीपीएसईज़ के बोर्ड में गैर-सरकारी निदेशकों से संबंधित मामले शामिल हैं।